उत्तराखण्ड
रामनगर: डबल इंजन की सरकार का फूंका पुतला, महंगा गैस सिलेंडर और बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी।
रामनगर(नैनीताल) बढ़ती महंगाई और चरमराती बिजली व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डबल इंजन की सरकार का पुतला भी फूंका।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर की रानीखेत रोड पर भाजपा की केंद्र और राज्य में काबिज सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा। गैस सिलेंडर में मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, उन्होंने सरकार से गैस सिलेंडर में की गई मूल्य वृद्धि को तुरंत वापिस लेने की मांग।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही हैं,रामनगर में भी रोजाना कई घंटों बिजली गुल रहने लगी हैं। बिना किसी पूर्व सूचना के रामनगर में हो रही बिजली कटौती से लोग खासे परेशान है। बिजली कटौती के इस मुद्दे पर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला हैं।प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने इन मुद्दों को लेकर पुतला भी दहन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम,ब्लॉक अध्यक्ष देश बंधू रावत, अनिल अग्रवाल खुलासा, डॉ निशांत पपनै, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश पपनै, महेंद्र प्रताप बिष्ट, विनय पडलिया,नमित अग्रवाल,लीलाधर जोशी इत्यादि मौजूद थे।