उत्तराखण्ड
रामनगर:वन को चले अवध के राम,भावुक हुए लोग
रामनगर (नैनीताल) आदर्श रामलीला समिति भवानी गंज में बीती रात भगवान श्रीराम के वनवास का मंचन हुआ। इसके अलावा सुमंत विलाप और श्री राम निषाद मिलाप के मंचन को देख दर्शक भाव विभोर हो गए।
नगर के भवानी गंज की यह रामलीला अपनी पचासवीं वर्षगांठ पर 90 के दशक में राम लक्ष्मण और सीता सहित कई किरदारों में अभिनय करने वाले कलाकारों से इस वर्ष पुनःउन्ही किरदारों में मंचन करा रही है। आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित इस रामलीला में छठे दिन श्री राम कौशल्या भवन को प्रस्थान, श्री राम वन गमन, सुमंत विलाप और श्रीराम निषाद मिलन का मंचन हुआ। भगवान श्री राम को वनवास में जाने से रोकने के लिए सुमन विलाप के मंचन को दर्शकों ने काफी सराहा हैं। श्री राम की भूमिका में प्रदीप पुठिया, लक्ष्मण की भूमिका में कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ गुड्डू, सीता की भूमिका में इंदर लाल ( डिप्टी रेंजर), कैकई की भूमिका में मनोज कुमार, कौशल्या की भूमिका में प्रकाश चंद्र, सुमित्रा की भूमिका में पारस, निषाद राज की भूमिका में किशोर चन्द्रा और सुमंत की भूमिका में नमित अग्रवाल ने अपनी अभिनय प्रतिभा से रामलीला देखने आये दर्शकों की तालियाँ बटोरी।दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय कौशल को काफ़ी सराहा है।
इससे पूर्व रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे समाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता नरेंद्र शर्मा ने उद्घाटन किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा ने भवानी गंज की रामलीला की गोल्डन जुबली पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित रामलीला हम सबको अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ कर रखती है। इसके अलावा रामलीला हमको भगवान श्री राम की तरह आदर्श बनने की भी प्रेरणा देती है।
श्री शर्मा ने कहा कि राम लीलाओं के मंचन में दर्शकों की कमी नहीं रहनी चाहिए, ज्यादा से ज्यादा लोगों को रामलीला मंचन को देखना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, कांग्रेस के सुमित शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।