उत्तराखण्ड
रामनगर: लापता बच्चों को वापस पाकर परिजनों की खुशियां लौटी, पुलिस करायेगी बच्चों की काउंसलिंग
रामनगर (नैनीताल) रामनगर के दो बच्चों, 13 वर्षीय अनन्त बिष्ट और 14 वर्षीय दीपांशु बिष्ट, को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। बच्चों के लापता होने के बाद से ही परिजन अत्यंत चिंतित थे, लेकिन अब उन्हें वापस पाकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
ग्राम उदयपुरी चोपड़ा से गायब हुए इन बच्चों की तलाश में पुलिस सक्रिय रही। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार को हेमिलटन रोड, मोरी गेट, दिल्ली से बच्चों को खोज निकाला। दिल्ली से उन्हें वापस रामनगर लाकर परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली है। बच्चों की सकुशल वापसी से उनके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है।
बच्चों की सुरक्षित वापसी के बाद,पुलिस ने उनकी काउंसलिंग के लिए सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) से भी संपर्क किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चे इस घटना के बाद मानसिक रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करें, काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है।
इस घटनाक्रम से परिजनों को राहत मिली है।यह एक उदाहरण है कि सामुदायिक सहयोग और पुलिस की सक्रियता मिलकर किसी भी संकट का समाधान कर सकती है।