उत्तराखण्ड
रामनगर-विधायक ने शुरू कराया हाथी डंगर सड़क का पुनः निर्माण कार्य।
रामनगर (नैनीताल) हाथी डंगर सड़क का पुनःनिर्माण का कार्य शुरू हो गया हैं। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने फीता काट कर इसका शिलान्यास किया।
2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने हाथी डंगर से मलधन पुल तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुपालन में लोक निर्माण विभाग इस सड़क का पुनःनिर्माण कार्य कर रहा है। करीब 6 किलोमीटर इस सड़क का 3 किलोमीटर तक निर्माण कार्य पूर्व में कराया गया था जिसका दूसरा चरण का कार्य अब प्रारंभ कराया जा रहा है। दूसरे चरण में करीब 3 किलो मीटर तक इस सड़क का पुनः निर्माण होना हैं। क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने आज फीता काटकर सड़क के दूसरे चरण के निर्माण कार्य की शुरुआत की है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और भाजपा नेता इंदर रावत, भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह बिष्ट,हरीश दफौटी,विजय खुल्वे,मुकेश रावत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।