Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनगर:विधायक के भाई से जान का खतरा, दबाव में पुलिस।

रामनगर (नैनीताल) कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास पर्यटन कारोबार करने आये गाजियाबाद के एक व्यक्ति को अपनी जान का खतरा हो गया हैं। उसने 2 करोड़ रुपये जमानत धनराशि जमा करके एक रिजॉर्ट लीज़ पर लिया है, रिजॉर्ट के मेंटेनेंस और मार्केटिंग पर लाखों रुपये खर्च भी किए है लेकिन अब रिजॉर्ट स्वामी लीज़ शर्तों का पालन न करने का बहाना बनाकर उसे जबरन बाहर करने की कोशिश कर रहे।लीज होल्डर और रिजॉर्ट स्वामी के बीच का यह झगड़ा कोतवाली भी पहुंचा लेकिन पुलिस का झुकाव रिजॉर्ट स्वामी प्रति रहा क्योंकि रिजॉर्ट स्वामी राजनीतिक परिवार से आते है और उनके एक सदस्य मौजूदा विधायक भी हैं।

प्राप्त समाचार के मुताबिक गाजियाबाद के रहने वाले रेशव मित्तल ने एच एस रिएलटस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म से हृदयेश स्पा वाइल्डसनेस रिजॉर्ट ढिकुली रामनगर में 26/08/2021 को हुए लीज एग्रीमेंट पर लिया था जो 9 साल के लिए है।

रेशव मित्तल के मुताबिक मासिक लीज़ 22 लाख रुपये थी और 2 करोड़ की सिक्योरिटी मनी भी दी थी और रिजॉर्ट को ठीक करने, स्टाफ और होटल में नये कपड़े व सामान खरीदने, मार्केटिंग आदि में भी लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए थे जिस कारण रिजॉर्ट का नाम हो गया था।

रेशव मित्तल का आरोप है कि रिसॉर्ट स्वामी के मन में लालच आ गया और सौरभ शर्मा ने रिजॉर्ट की एक कॉटेज पर जबरदस्ती कब्जा कर गुड़गाँव निवासी विक्रम आनंद नाम के व्यक्ति को दे दिया जो लगातार उसे और उसके स्टाफ के साथ बदतमीजी और अपने दोस्तों को बुलाकर गुंडागर्दी करता था।रेशव मित्तल का आरोप है कि सौरभ शर्मा ने उसे धमका कर जुलाई से 22 लाख की जगह चौबीस लाख रूपये वसूलना शुरू कर दिया।

रेशव मित्तल का आरोप है कि अगस्त में विक्रम आनंद नाम के शख्स ने रिजॉर्ट से पांच लाख रुपये उठा लिए और स्टॉफ को भी धमकाया। इस बारे में दिल्ली से जब आकर उन्होंने विक्रम से पूछताछ की तो विक्रम ने उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। रेशव मित्तल का कहना है कि उसने मौके पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद चीता पुलिस आई लेकिन बिना कार्रवाई के वापस लौट गई।
रेशव मित्तल का आरोप है सौरभ शर्मा, विक्रम आनंद और उनके कुछ साथी लगातार उसको धमका रहे हैं और उसके व्यवसाय में रुकावट पैदा कर रहे हैं।रेशव के मुताबिक पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
इस संदर्भ में जब “एटम बम” ने सौरभ शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि रेशव मित्तल द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि लीज़ शर्तों को पूरा न कर पाने पर उन्होंने लीज एग्रीमेंट को समाप्त कर उस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लिया।

आपको बता दें कि हृदयेश रिजॉर्ट का यह मामला रामनगर की सिविल कोर्ट में भी पहुंचा।कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि रिजॉर्ट स्वामी, उनके परिवारिक सदस्य एजेंट नौकर ठेकेदार आदि सभी को वादी (रेशव मित्तल) किराए दारी वाली संपत्ति हृदयेश स्पा वाइल्डसनेस रिजॉर्ट में दौरान वाद जबरन कब्जा करने व वादी के शांतिपूर्ण अध्यासन में बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए हस्तक्षेप करने से निषिद्ध किया जाता है।

आपको बता दें कि हृदयेश रिजॉर्ट हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश के परिवार की प्रॉपर्टी है।जिसे 9 वर्ष के लिए लीज पर रेशव मित्तल ने लिया है लेकिन अब विधायक सुमित हृदयेश के भाई सौरभ शर्मा और विक्रम आनंद उसको दादागिरी दिखा रहे हैं। क्योंकि यह लोग रसूखदार राजनीतिक परिवार से संबंधित हैं इसलिए पुलिस भी मूकदर्शक बनी हुई है, यह आरोप रेशव मित्तल ने लगाते हुए खुद की हत्या की आशंका जताई है। उसने यह भी आशंका जाहिर की है कि उपरोक्त लोग उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा भी सकते हैं। उसने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page