उत्तराखण्ड
रामनगर:जमीनी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम से मारपीट,महिला दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल
रामनगर (नैनीताल): खेती की जमीन को जोतने को लेकर हो रहे विवाद के निपटारे के लिए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला एसआई राजकुमारी के अनुसार वह सागर सैनी की डायल 112 की सूचना पर कोतवाली कर्मियों के थाने से रवाना होने कर बाद पीरुमदारा चौकी से नन्दन सिंह नेगी, संजय दोसाद, राजेश कुमार, युगल मिश्रा, कविन्द्र सिंह आदि को लेकर मौके पर पहुंची तो मौके पर एक व्यक्ति ट्रेक्टर से खेत जोत रहा था। जिसने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र स्व. रमपाल सिंह नि० नई बस्ती लालढांग नं. 18 पीरूमदारा बताते हुए कहा कि वह अपना खेत जोत रहा है। परन्तु विपक्षी लोग उसे उसका खेत नहीं जोतने दे रहे हैं। पहले भी यह लोग मुझे इसी प्रकार परेशान करते रहते हैं। जिसके बाद मौके पर 112 को सूचना देने वाले सागर पुत्र विजयपाल सिंह, उसकी पत्नी चम्पा, उसके पुत्र प्रकाश तथा लक्ष्मी पत्नी दिनेश सभी निवासी नई बस्ती लालढांग नं. 18 पीरुमदारा को वार्ता के लिए बुलाया गया तो सागर, प्रकाश, लक्ष्मी, चम्पा पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हमारे साथ मारपीट करने लगे। पुलिस ने इन्हें समझाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु यह लोग लगातार मारपीट करते रहे। मारपीट में मेरे हाथ व चेहरे पर चोट लगने के साथ ही नाक का सौने का लोंग भी खो गया। इसके अलावा महिला कांस्टेबल भारती व कमला गोस्वामी भी चोटिल हो गईं। इन्हें काबू करने का कोई रास्ता न देख बल प्रयोग कर सागर, लक्ष्मी, चम्पा, विजय को हिरासत में ले लिया गया। जबकि प्रकाश पुत्र विजयपाल सिंह मौके से भाग गया। मामले में महिला एसआई की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ़ पुलिस कर्मचारी के लोक कृत्यों के निर्वहन में बाधा डालते हुए हमला, मारपीट कर गाली गलौच करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 186, 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।