उत्तराखण्ड
रामनगर-TIAARA होटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप, पुलिस को मिली शिकायत।
रामनगर(नैनीताल) टिआरा होटल में युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर होटल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
आपको बता दें कि काशीपुर रोड पर स्थित टिआरा होटल में लॉन्ड्री का काम करने वाले जाहिद नाम के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जाहिद की मृत्यु करंट लगने से हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और मोहल्ले वासी रामनगर पहुँच गए। मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर होटल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने जाहिद की मौत के लिए टिआरा होटल प्रबंधन को ज़िम्मेदार ठहराया है। मृतक जाहिद के पिता खुर्शीद ने आरोप लगाया कि होटल प्रबंधन ने जाहिद का तीन लाख से भी ज्यादा का बकाया देना था, जो होटल प्रबंधन नहीं दे रहा था। उससे जबरन लॉन्ड्री का काम कराया जा रहा था। होटल प्रबंधन पहले काशीपुर में जाहिद से लॉन्ड्री का काम कराते थे, फिर होटल में ही लॉन्ड्री का काम कराने लगे।
परिजनों का आरोप है कि होटल प्रबंधन जाहिद की मौत के बाद उसके शव को अस्पताल में छोड़ कर चले गए। मृतक के परिजनों को होटल के अंदर जाने से भी रोका गया।
मृतक जाहिद के पिता खुर्शीद ने कोतवाली पुलिस से होटल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्हें संदेह है कि उनके पुत्र की मौत को होटल प्रबंधन ने हादसा दिखाने की कोशिश की है।