उत्तराखण्ड
रामनगर:शिकार की तलाश में घूम रहे दो बाघ पकड़े गए।
रामनगर (नैनीताल) कानियाँ गाँव में लोगों के लिए दहशत का केंद्र बने बाघों को पकड़ लिया गया हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर इन बाघों को काबू में किया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कानिया गांव में बीते कुछ दिनों से खौफ का माहौल बना हुआ था। इस इलाके में बाघों की लगातार घुसपैठ से ग्रामीण खौफ के साये में जीने को मजबूर थे। बाघ ने यहाँ पर लगातार ग्रामीणों की 4 गायों को अपना शिकार बनाया जिससे लोग काफी डरे सहमें थे। एक के बाद एक होते बाघों के हमले से पूरे गांव में बाघ की दहशत रही। शाम ढलते ही पूरे गांव में सन्नाटा छाने लगा। बाघों के हमले की घटनाओं के बढ़ने से ग्रामीणों का आक्रोश कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ भी उग्र होता चला गया। ग्रामीणों का लगातार कॉर्बेट प्रशासन पर हमलावर बाघों को पकड़ने का दबाव बना रहा।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम हमलावर बाघों पर लगातार नज़र बनाये हुए थी। बीती रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम को इन बाघो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। कानियां अपने अगले शिकार की तलाश में घूम रहे दो बाघों कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम ने बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पकड़ा।
बहरहाल इन दो बाघों के पकड़े जाने के बाद कानिया गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।