उत्तराखण्ड
रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली
रानीखेत में 20 जून 2023 से होगी सेना की भर्ती रैली
देहरादून। भर्ती मुख्यालय (उतराखंड और उत्तर प्रदेश) के अंतर्गत भर्ती वर्ष 2023-24 की पहली भर्ती रैली ए आर ओ अल्मोरा द्वारा 20 जून से आरम्भ की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के बदलाव के बाद यह पहली भर्ती रैली। इस वर्ष भी यह रैली कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। लगभग एक महीने तक चलने वाली इस वर्ष की भर्ती रैली में ना सिर्फ कुमाऊं के चार जिलों : अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर के अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा, बल्कि समस्त उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों का सिपाही फार्मा एवं नर्सिंग असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी चयन किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए,सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक भर्ती आदित्य कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि अग्निवीर के समस्त श्रेणियों (सिपाही जीडी, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्नीशियन, ट्रेडमैन दसवीं आठवीं), नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में रहे अभ्यार्थियों की भर्ती रैली 20 जून से 15 जुलाई 2023 तक आयोजित की जाएगी। वर्ष 2023 से भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव लाते हुए, भारतीय सेना ने ऑनलाइन परीक्षा को पहला चरण बनाया है। इस चरण में सफल होकर मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक चिकित्सा परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। शारीरिक परीक्षा तथा चिकित्सकीय जांच के मध्य उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा हाल ही में इस सिलसिले में नागरिक प्रशासन तथा सैन्य अधिकारियों की बैठक में रैली के समस्त इंतजाम पुख्ता करने के लिए निर्णय लिए गए थे, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को डीएम कार्यालय द्वारा दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। नागरिक प्रशासन की ओर से भर्ती रैली के समस्त इंतजाम और देखभाल के लिए रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।