उत्तराखण्ड
बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए रणजीत रावत ने बढ़ाया मदद का हाथ।
रामनगर(नैनीताल)बारिश के बाद कोसी नदी में आई बाढ़ ने सुंदरखाल गांव के लोगों के लिए मुसीबते खड़ी कर दी है।मूल सुविधाओं से वंचित इस गांव में आपदा ने कहर बरपाया है।जब जब आपदा इस गांव आफत लाई।गाँव के बगल से गुजर रही कोसी नदी मे पानी बढ़ने से पूरा गांव जलमग्न हो गया। इतना ही नहीं गांव के पच्चीस लोग गांव में घुसे बाढ़ के पानी की दो धाराओं के बीच फंस गए। मुसीबत में फंसे इन वन ग्रामीणों की मदद के लिए कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जाकर हालात का जायजा लेते हुए प्रभावित वन ग्रामीणों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत रावत ने दिन में प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद देर शाम को दोबारा सुंदरखाल गांव में पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की।
इस आपदा में सुंदर खाल वन ग्राम के रहने वाले कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये। कांग्रेस नेता रणजीत सिंह रावत ने इन गरीब वन ग्रामीणों की मदद का उन्होंने भरोसा दिया हैं साथ उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने को कहा है।
श्री रावत ने कहा कि मुसीबत के समय में वो और उनकी पार्टी आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं।उनको हर सम्भव मदद दिलायी जायेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अतुल अग्रवाल, राजेश नेगी, दीपक भट्ट, कैलाश त्रिपाठी, विशाल रावत, सुमित तिवारी, विरेन्द्र तिवारी,केशव कुमार, विशन कुमार आदि मौजूद रहे।