उत्तराखण्ड
रामनगर में पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः परिसीमन: अंतिम सूची जारी
नैनीताल/रामनगर, 12 दिसंबर 2024: उत्तराखंड शासन के पंचायतीराज सचिव द्वारा तय की गई समय-सारणी के अनुसार नगर पंचायत रामनगर के पुनः परिसीमन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि परिसीमन से प्रभावित ग्राम पंचायतों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम प्रकाशन के बाद निर्धारित समय तक किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। इस कारण से संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है और इसे रूपपत्र-3 और रूपपत्र-4 के माध्यम से सार्वजनिक किया गया है।
पुनर्गठित और नवगठित क्षेत्र
1. नगर पालिका परिषद रामनगर में विलय:
चोरपानी-3
कानियां-4
शिवलालपुर पांडे-20
2. नए निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए:
पाटकोट-1
धरमपुर औलिया-22
चोपड़ा-31
3. जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र का पुनर्गठन:
सावल्दे पश्चिम-13
चिल्किया-17
सूचना का सार्वजनिक प्रदर्शन
निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची विकास खंड कार्यालय रामनगर, जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल, जिला पंचायतीराज कार्यालय, विकास भवन, और जिलाधिकारी कार्यालय के सूचना पटों पर चस्पा की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज न होने के कारण यह अंतिम सूची मानी गई है।
– रिपोर्ट: एटम बम न्यूज़ डेस्क