उत्तराखण्ड
दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल में रेड अलर्ट — हर रास्ते पर पुलिस की पैनी नज़र, एसएसपी ने संभाला मोर्चा
दिल्ली ब्लास्ट के बाद नैनीताल में रेड अलर्ट — हर रास्ते पर पुलिस की पैनी नज़र, एसएसपी ने संभाला मोर्चा
नैनीताल | एटम बम न्यूज़ डेस्क
दिल्ली में कार ब्लास्ट की घटना के बाद अब उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संपूर्ण जिले में रेड अलर्ट घोषित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक के आदेश और आईजी कुमाऊं के मार्गदर्शन में नैनीताल पुलिस ने जिले के हर कोने में सुरक्षा का मजबूत जाल बिछा दिया है। हल्द्वानी, रामनगर, काठगोदाम, भीमताल और नैनीताल शहर तक — हर थाना क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों की निगरानी और सघन तलाशी अभियान जारी है।
एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में कई विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें पुलिस फोर्स, फायर यूनिट, अभिसूचना तंत्र, बीडीएस स्क्वाड और बम डिस्पोज़ल टीम शामिल हैं। ये टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहकर जांच कर रही हैं।
बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, टूरिस्ट प्लेस, शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघरों और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहन की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई न रहे, इसके लिए खुद एसएसपी ने भी फील्ड में उतरकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 पर दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।









