उत्तराखण्ड
रामनगर:हरेला कार्यक्रम के माध्यम से प्राकृतिक धरोहरों को बचाने का संकल्प
रामनगर(नैनीताल) शनिवार को रामनगर में हुए पर्वतीय सभा के मंच पर महिला प्रतिभा मंच व आयुष म्युजिक व डॉस एकेडमी के तत्वाधान में हरेला कार्यक्रम में विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति को हरेला पर्व के अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पेड़ लगाना हमारी प्राकृतिक धरोहर को बचाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में मदद करेगा।
इस कार्यक्रम में आयोजक थी एकेडमी की डायरेक्टर नीमा मठपाल और इसका संचालन में डॉ. जफर सैफी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, भाजपा नेता दिनेश मेहरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने-अपने संबोधन में पेड़ लगाने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया।
महिला समूह ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति के गानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश को सुनाया। आयुष डॉस एकेडमी व ICSE स्कूल के छात्र भी अपनी प्रस्तुतियों से इस कार्यक्रम को साज़गर बनाए रखा।
इस अवसर पर मुम्बई से लौटे लिटिल चैम सौमांश डंगवाल ने बच्चों को डॉस और एक्टिंग के टिप्स दिए।
इस प्रकार रामनगर में हुए हरेला कार्यक्रम ने प्राकृतिक संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। सभी संबंधित व्यक्तियों और समूहों ने इस पहल का समर्थन किया और इसे अगली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त संदेश बनाने में मदद की।