उत्तराखण्ड
रामनगर में बिजली कटौती के खिलाफ हल्ला बोल!
रामनगर (नैनीताल) भीषण गर्मी के बीच विद्युत विभाग द्वारा की जा रही बिजली कटौती से रामनगर के लोग परेशान हैं।नगर हो या ग्रामीण क्षेत्र के लोग, हर किसी में विद्युत विभाग के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है।पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने शुक्रवार को इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया।
रामनगर क्षेत्र में बीते 1 महीने से लगातार बिजली कटौती हो रही है। इस भीषण गर्मी में जब लोगों को बिजली की सबसे ज्यादा जरूरत है तब विद्युत विभाग घंटों बिजली कटौती कर रहा है।दिन हो या रात बार-बार की बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क का मुख्यालय होने के वजह से यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं,रोजाना करोड़ों का राजस्व रामनगर से सरकार को मिलता है बावजूद इसके सरकार रामनगर क्षेत्र की घोर उपेक्षा कर रही है। यहां हो रही बिजली कटौती से यहां के कारोबार में भी बुरा असर पड़ रहा है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख और वर्तमान में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने विद्युत कटौती की इस समस्या को लेकर बिजली दफ्तर में प्रदर्शन किया है। उन्होंने लोगों के साथ बिजली दफ्तर पर तालाबंदी करते हुए सरकार और प्रशासन से मांग की है कि रामनगर पर्यटन नगर है लिहाजा इस क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली कटौती बंद न हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।