उत्तराखण्ड
नगरपालिका की अवैध वसूली पर बवाल, भाजपा नेताओं ने उठाई आवाज — कहा, पर्यटकों की जेब काट रही पालिका
नगरपालिका की अवैध वसूली पर बवाल, भाजपा नेताओं ने उठाई आवाज — कहा, पर्यटकों की जेब काट रही पालिका
रामनगर।
नगरपालिका परिषद रामनगर द्वारा पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम पर की जा रही कथित अवैध वसूली को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज पांडे और जिला मीडिया सहसंयोजक संजय डोर्बी ने इस वसूली को पूरी तरह मनमानी बताते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नगरपालिका ने पार्किंग के लिए कोई ठोस व्यवस्था तक नहीं की, फिर भी पार्किंग और प्रवेश शुल्क के नाम पर जबरन पैसा वसूला जा रहा है। यही नहीं, बाहरी पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों के वाहन जब सिर्फ नगर की सीमा से गुजरते हैं, तब भी उनसे टैक्स वसूल लिया जाता है। यह न केवल गैरकानूनी है बल्कि पहले से समाप्त की जा चुकी चुंगी व्यवस्था को दोबारा ज़िंदा करने जैसा कदम है।
नेताओं का कहना है कि ठेकेदारों द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। इससे न केवल नगर की छवि धूमिल हो रही है बल्कि पर्यटन नगरी रामनगर की साख पर भी बट्टा लग रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिकायतों के बाद यह व्यवस्था बंद की गई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है, जो पूरी तरह से जनविरोधी कदम है।
भाजपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि नगर पालिका की इस अवैध वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
जनता में इस मामले को लेकर भारी आक्रोश है और लोग इसे पर्यटकों की जेब काटने का नया तरीका बता रहे हैं।








