Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रपुर डबल मर्डर का पर्दाफाश: जमीन के लालच में पिता-बेटे को मार डाला, 6 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

रुद्रपुर डबल मर्डर का पर्दाफाश: जमीन के लालच में पिता-बेटे को मार डाला, 6 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

रुद्रपुर, उत्तराखंड।
रुद्रपुर शहर की गल्ला मंडी में दो लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। जमीन विवाद के चलते हुए इस डबल मर्डर केस में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में व्यापारी अवधेश सलूजा और उसके भाई दिनेश सलूजा समेत परिवार के अन्य सदस्य और एक शूटर शामिल हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद जेसीबी और ट्रैक्टर को भी सीज कर लिया गया है।

पुरानी दुश्मनी में बदला खून-खराबे में
जांच में सामने आया कि करीब पांच साल पहले मुख्य आरोपी अवधेश सलूजा ने अपनी दुकान गुरमेज सिंह को किराए पर दी थी। लेकिन बैंक लोन न चुका पाने की वजह से वह दुकान नीलाम हो गई और मृतक परिवार ने ही उसे खरीद लिया। तभी से सलूजा परिवार में रंजिश पल रही थी। दुकान दोबारा कब्जाने के इरादे से आरोपियों ने साजिश रची और जेसीबी लेकर रात में दुकान तोड़ने पहुंच गए।

मौके पर पहुंचते ही बरसाई गोलियां
28 अप्रैल की रात जब पीड़ित परिवार को तोड़फोड़ की सूचना मिली, तो गुरमेज सिंह अपने बेटे मनप्रीत और अन्य लोगों के साथ दुकान पहुंचे और विरोध किया। इस पर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से गुरमेज सिंह और उनके बेटे मनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

तीन टीमों का गठन, सीसीटीवी से पकड़े गए हत्यारे
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने तीन टीमें गठित कीं। पुलिस ने मैनुअल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया और दबिश देकर छह को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अवधेश सलूजा, दिनेश सलूजा, हेमंत सलूजा, हरीश सलूजा, चरनजीत सलूजा और शूटर विशाल आनंद शामिल हैं। अवधेश से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हुई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. अवधेश सलूजा, निवासी गल्ला मंडी, हाल लखनऊ
  2. दिनेश सलूजा, निवासी मॉडल कॉलोनी, रुद्रपुर
  3. हेमंत सलूजा, निवासी गल्ला मंडी, रुद्रपुर
  4. चरनजीत सलूजा, निवासी मॉडल कॉलोनी, रुद्रपुर
  5. हरीश सलूजा, निवासी गल्ला मंडी, रुद्रपुर
  6. विशाल आनंद, निवासी बिलासपुर, हाल एलायंस कॉलोनी, रुद्रपुर

बरामद माल:

  • एक पिस्टल (.32 बोर)
  • जेसीबी और ट्रैक्टर (घटनास्थल से सीज)

अब भी फरार हैं 5 अन्य आरोपी
पुलिस के अनुसार, हत्या की इस साजिश में पांच और अज्ञात लोग शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page