Connect with us

उत्तराखण्ड

दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सज़ा दिलाने की मांग, समाजवादी लोक मंच ने की भीड़ की हिंसा की निंदा

दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सज़ा दिलाने की मांग, समाजवादी लोक मंच ने की भीड़ की हिंसा की निंदा

रामनगर। समाजवादी लोक मंच ने नैनीताल जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने और उसे कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही मंच ने अल्पसंख्यक समुदाय की दुकान पर भीड़ द्वारा किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे समाज में अराजकता फैलाने की साजिश बताया है।

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी संगठन महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को भी सांप्रदायिक चश्मे से देख रहे हैं और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों को धर्म के आधार पर तोलने का प्रयास कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को हिंदू धर्म का ठेकेदार मानते हैं, वे असल में समाज को ग़लत दिशा में ले जा रहे हैं और महिला हिंसा के खिलाफ चल रही जंग को भी कमजोर कर रहे हैं।

मुनीष कुमार ने बलात्कार के आंकड़े साझा करते हुए बताया कि देश में हर 15 मिनट में एक महिला के साथ बलात्कार होता है, और हर तीन में से एक महिला अपने ही परिवार में यौन या शारीरिक हिंसा का शिकार होती है। उन्होंने कहा कि यह केवल किसी एक धर्म की समस्या नहीं है, बल्कि पूरे समाज की गंभीर चुनौती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब हाल ही में सल्ट और लालकुआं में दुष्कर्म के मामलों में भाजपा नेताओं के नाम सामने आए, तब कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के समर्थन में रैली निकाल कर न्याय प्रक्रिया का अपमान किया।

मुनीष कुमार ने पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आरोपी के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई का नोटिस चिपकाकर प्रशासन न्यायिक प्रक्रिया और संविधान का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने मांग की कि इस तरह की गैरकानूनी कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए और अल्पसंख्यकों के घरों व दुकानों पर हमला करने वाले उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई हो।

समाजवादी लोक मंच ने स्पष्ट किया कि दुष्कर्म जैसे अपराधों पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए, लेकिन उसे सांप्रदायिक रंग देना और आरोपियों की आड़ में पूरी कौम को निशाना बनाना भी उतना ही खतरनाक है। मंच ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने और न्याय की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की राजनीति से बचने की अपील की है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page