उत्तराखण्ड
सांसद बलूनी की घोषणा को समाजवादी लोकमंच ने बताया पब्लिसिटी स्टंट, उठाए सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर सवाल
रामनगर (नैनीताल )पौड़ी के सांसद अनिल बलूनी द्वारा ग्राम थारी स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा पर समाजवादी लोकमंच ने कड़ा विरोध जताया है। मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने इस घोषणा को पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए सांसद पर निशाना साधा। मुनीष कुमार का कहना है कि अनिल बलूनी के लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश सरकारी स्कूलों की हालत बहुत दयनीय है और उनमें बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है।
उन्होंने कहा कि कई सरकारी स्कूल बिना भवन के टिन शेड में संचालित हो रहे हैं, जहां बच्चों के बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। भवानीगंज के कंजर पड़ाव प्राइमरी स्कूल का हवाला देते हुए मुनीष ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक तैनात है। इस स्कूल में न तो फर्नीचर है और न ही बच्चों के लिए पंखे की सुविधा उपलब्ध है।
समाजवादी लोकमंच ने सांसद बलूनी की घोषणा को केवल एक राजनीतिक प्रचार का हिस्सा बताया और राज्य के सरकारी स्कूलों की जमीनी हकीकत पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की। मंच ने राज्य सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही कंजर पड़ाव और वन ग्रामों जैसे इलाकों में टिन शेड में चल रहे स्कूलों को पक्के भवन, फर्नीचर, शौचालय, बिजली, पानी और कंप्यूटर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।