Connect with us

उत्तराखण्ड

सर्वोदय फाउंडेशन ने सुंदरखाल स्कूल के 120 बच्चों को बांटी निशुल्क पाठ्य सामग्री

सर्वोदय फाउंडेशन ने सुंदरखाल स्कूल के 120 बच्चों को बांटी निशुल्क पाठ्य सामग्री
शिक्षा से वंचित न रहें दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे, इस संकल्प के साथ हुआ आयोजन

रामनगर/नैनीताल, 12 जुलाई 2025
दूरस्थ और संसाधनविहीन क्षेत्रों में शिक्षा के अधिकार को सशक्त बनाने की दिशा में सर्वोदय फाउंडेशन लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को सुंदरखाल जूनियर एवं प्राथमिक विद्यालय में एक सराहनीय पहल के तहत 120 विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, बॉक्स सहित आवश्यक अध्ययन सामग्री ससम्मान भेंट की गई।

इस अवसर पर सर्वोदय फाउंडेशन के अध्यक्ष तरुण बिष्ट ने कहा कि—

“हमारा उद्देश्य है कि पहाड़ के दुर्गम गांवों में रहने वाले ऐसे बच्चे, जिनके पास शिक्षा का अधिकार तो है, लेकिन संसाधन नहीं, उन्हें हम जरूरी सहारा दें ताकि वे स्कूल न छोड़ें और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई जारी रख सकें।”

कार्यक्रम में फाउंडेशन के सचिव जय प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष नीरज गहतोड़ी और सदस्य गिरीश सिंह रावत ने सक्रिय भूमिका निभाई।

विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य रविंद्र सरन और अन्य शिक्षकों ने इस सहयोग के लिए संस्था का आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रकार की मदद से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और अभिभावकों का भरोसा शिक्षा व्यवस्था में बना रहता है।

यह आयोजन न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया, बल्कि शिक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित हुआ।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page