उत्तराखण्ड
साइंस फॉर सोसाइटी ने स्कूली बच्चों को वितरित की स्टेशनरी और गर्म कपड़े।
रामनगर। साइंस फॉर सोसाइटी रामनगर द्वारा रामनगर के लखनपुर प्राइमरी स्कूल, लखनपुर जूनियर स्कूल, खताडी प्राइमरी स्कूल ,दुर्गापुरी प्राइमरी स्कूल में स्टेशनरी वितरण व स्वेटर वितरण का कार्य किया गया। इन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों से सोसाइटी द्वारा बच्चों से विज्ञान को लेकर बातचीत भी की गई ।
साइंस फॉर सोसाइटी समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है तथा जीवन में रूढ़िवादी व अंधविश्वास जैसे विकारोंर को खत्म करने का प्रयास भी कर रही है।
उपरोक्त सभी स्कूलों और सोसाइटी द्वारा आज 232 छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री के स्वेटर वितरित की गई। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों के साथ साइंस फॉर सोसाइटी से हेम आर्य, किशन शर्मा मदन मेहता, उषा पटवाल, एडवोकेट ललित मोहन व एडवोकेट निसरूद्दीन , बी डी नैनवाल व दीपक सुयाल ने सहयोग किया।
सोसायटी के संयोजक मदन मेहता ने बताया कि प्राइमरी, जूनियर, हाई स्कूल व इंटर मिलाकर कुल 17 स्कूलों में बच्चों को स्वेटर व स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाएगी।