उत्तराखण्ड
नामी गिनामी होटल प्रतिष्ठानों में रिनेसां कॉलेज के छात्र-छात्राओं का चयन
नामी गिनामी होटल प्रतिष्ठानों में रिनेसां कॉलेज के छात्र-छात्राओं का चयन
रामनगर।पीरूमदारा स्थित रिनेसा कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट के बी०एच०एम० अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन देश के प्रतिष्ठित होटल ग्रुप्स के विभिन्न होटल प्रतिष्ठानों में हुआ है।
रिनेसां कॉलेज द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के अन्तगर्त विगत माह विभिन्न होटल ग्रुप्स की ओर से एच आर मैनेजर व जनरल मैनेजर द्वारा इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं में से ग्रुप डिस्कसन, साक्षात्कार व ट्रेड टेस्ट आदि परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को होटल के विभिन्न विभागों में जॉब हेतु चयनित किया गया, चयनित छात्र-छात्राओं में अंतिम वर्ष के छात्र कैलाश सिंह, मयंक मुकुल पाठक व आकाश सिंह का चयन होटल हयात रेजेंसी नई दिल्ली, अभिषेक शर्मा का चयन होटल दी ग्रेंड नई दिल्ली, मोहित सुयाल व शिवानी का चयन होटल ली मेरिडियन गुरूग्राम अंकित रावत, लखन सिंह, पियूष देवली व प्रिया टम्टा का चयन फूड एण्ड बेवरेज विभाग में होटल हॉलीडे इन नई दिल्ली में तथा सचिन भण्डारी, मनीष सिंह, सूरज पाल सिंह आदि का चयन ट्रेनी शेफ के रूप में होटल ताज विवांता चेन्नई में हुआ।
रिनेसा कॉलेज प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया गया कि प्रतिष्ठित ताज ग्रुप (इण्डिया होटलस कम्पनी लिमिटेड ) हयात ग्रुप व हॉलीडे इन जैसे प्रतिष्ठित कम्पनियों में जॉब करना हर होटल प्रबन्धन स्नातक का सपना होता है। रिनेसां कॉलेज के छात्र-छात्राओं को ताज हॉलीडे इन, हयात व ली मेरिडियन आदि होटल प्रतिष्ठानों में प्लेसमेंट किया जाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है तथा इसे आगे भी जारी रखा जायेगा।
कॉलेज प्रबन्धन द्वारा इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया गया कि यह सफलता छात्र छात्राओं की मेहनत व प्रशिक्षकों के समर्पण का परिणाम है, उन्होंने सभी नव चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाऐं प्रेषित की।