उत्तराखण्ड
रामनगर के शाहरुख बने राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष
रामनगर के शाहरुख बने राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष
रामनगर।राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने मोहम्मद शाहरुख को नैनीताल जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि मोहम्मद शाहरुख की कार्यक्षमता, सामाजिक क्षेत्र में योगदान और जनहित में सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान और प्रमुख महासचिव अब्दुल कादिर ने शाहरुख से अपेक्षा जताई है कि वे मानव के मौलिक अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण की दिशा में संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
नियुक्ति पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और न्याय जैसे मुद्दों पर जनजागरूकता फैलाने और समाज को मजबूत बनाने में शाहरुख की सक्रिय भूमिका रहेगी।
संगठन को विश्वास है कि शाहरुख अपनी नई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाते हुए भ्रष्टाचार मुक्त और जागरूक समाज के निर्माण में अहम योगदान देंगे।







