उत्तराखण्ड
धनतेरस पर कविता बिष्ट की दुकान से करें खरीदारी,रानीखेत रोड टीआरसी के आगे सजी है दुकान।
रामनगर।वर्ष 2008 में एसिड अटैक का शिकार हुई कविता बिष्ट की आंखों की रोशनी चली गई और जीवन में अंधेरा छा गया किंतु इस लड़की ने हौसला नहीं खोया और कविता वूमेन सपोर्ट होम का संचालन कर पीड़ित महिलाओं और दिव्यांग बच्चों के लिए काम कर रही हैं।
उनके सपोर्ट होम में तैयार उत्पाद आज बिक्री के लिए उपलब्ध है रानीखेत रोड में टीआरसी के आगे पंडाल लगाकर वह अपने हौसले को समाज के सामने ला रही हैं। धनतेरस पर एसिड अटैक सरवाइवर कविता बिष्ट ने कविता वूमेन सपोर्ट होम में तैयार उत्पादों की दुकान का उत्पाद खरीदकर आप उनके हौसले को अपना सहारा दे सकते हैं।
दुकान खोलने में उन्हें ईएसटीसी एसेल कंप्यूटर संस्थान के स्टाफ व बच्चों ने सहयोग दिया है। इस दुकान में दिव्यांग बच्चों और कविता सपोर्ट होम में जुड़ी महिलाओं के द्वारा तैयार सजावटी दिए, गुल्लक, सजावट का सामान, कुशन तथा अन्य उपयोगी सामान बिक्री हेतु रखा गया है।
दुकान का शुभारंभ रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने किया।
कविता ने लोगों से अपनी दुकान पर आकर तैयार उत्पाद खरीद कर उनका हौसला बढ़ाने की अपील की है। इस दौरान गणेश रावत, राजू रावत, बबिता बिष्ट, राहुल रावत आदि भी मौजूद रहे।