उत्तराखण्ड
” भवानीगंज में प्रकट होंगे श्री राम,जलेगी लंका मरेगा रावण “
रामनगर।कोरोना वायरस के दौर में बंद पड़ी रामलीला को अब फिर से शुरू किया जा रहा हैं।अपनी लाजवाब संवाद अदाकारी के लिए दूर दूर तक लोकप्रिय आदर्श रामलीला समिति भवानी गंज की रामलीला का 22 सितम्बर से शुभारंभ होगी।
कोरोना की पहली लहर आने के बाद से ही रामलीलाओं का मंचन बंद है।कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद रामलीला मंचन के आयोजन पर संशय था।लेकिन अब हालात में सुधार आने के बाद रामलीला मंचन की तैयारी शुरू हो गई हैं।क्षेत्र की लोकप्रिय आदर्श रामलीला समिति भवानी गंज की रामलीला आने वाली 22 सितम्बर से शुरू होगी।
भवानी गंज रामलीला समिति के पदाधिकारियों की इस सन्दर्भ में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड की गाइडलाइन के तहत रामलीला का आयोजन किया जायेगा जिसमें आने वाले दर्शकों की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी।सभी दर्शकों के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया जायेगा। रामलीला आयोजन स्थल के प्रवेश गेट पर ही सभी आने वाले दर्शको के हाथों को सेनेटाईज करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।दर्शक दीर्घा पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जायेगा।
रामलीला समिति ने यह भी तय किया गया कि रामलीला मंचन में सिर्फ वही कलाकार शामिल किये जायेंगे जो एंटी कोविड वैक्सीन लगा चुके हो।
भवानीगंज में 22 सितम्बर से होने वाली यो रामलीला 12 दिवसीय होगी।
रामलीला मंचन को लेकर आज हुई समिति की इस बैठक में समिति के महाप्रबंधक रामसरन दास अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप पूठिया, सचिव अमित अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, महा निर्देशक रामपाल किशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा,अजय कुमार, नमित अग्रवाल , कृष्ण कुमार शर्मा,चंद्रसेन कश्यप, ओम प्रकाश रौत, विशन पंत, मनोज जोशी,नीरज शर्मा, हिमांशु अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।