उत्तराखण्ड
रामनगर को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए एक मात्र महिला प्रत्याशी श्वेता ने महिलाओं से मांगा समर्थन।
रामनगर।निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता मासीवाल ने अपने समर्थकों के साथ मोहल्ला पम्पापुरी दुर्गापुरी भरतपुरी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया गया जिसमें उनके द्वारा वसंत पंचमी पर लोगों से ईंट के सामने वाला बटन दबाने का संकल्प लेकर रामनगर में अगले 5 साल में नए वसंत का आगाज करने का अनुरोध किया गया।पंपापुरी क्षेत्र में तटबंध बाईपास सहित बाढ़ सुरक्षा कार्य को प्रथम प्राथमिकता पर करने का वादा किया गया और साथ ही लोगों को याद दिलाया कि आज से 11 साल पहले भी उनकी संस्था द्वारा अपने प्रयासों से इस क्षेत्र में जेसीबी द्वारा बाढ़ सुरक्षा कार्य करवाया गया था और वह आगे भी चुने जाने के बाद इस क्षेत्र में मालिकाना हक और तटबंध बाईपास का निर्माण सुनिश्चित करके रहेंगी। श्वेता द्वारा विशेषकर महिलाओं से अनुरोध किया गया कि वह एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं और रामनगर को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और इस नए रामनगर के बदलाव का साक्षी बनना होगा। संपर्क के बाद प्रत्याशी द्वारा फौजी कॉलोनी और नयागांव चौहान सभा को भी संबोधित किया गया। संपर्क के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के साथ भारी संख्या में समर्थक और स्थानीय महिलाएं मौजूद रही।
स्थानीय अभिनय ग्रुप द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी को अपने समर्थन के तौर पर लखनपुर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें रामनगर की दुर्दशा और आने वाले समय में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा ईट के चुनाव निशान पर बटन दबाकर रामनगर की नई इमारत खड़ी करने का आह्वान किया गया।