उत्तराखण्ड
लंबित विवेचनाओं को लेकर एसपीसिटी सख्त, दिए यह निर्देश
हल्द्वानी। एसपीसिटी हरबंस सिंह ने देर रात विवेचकों का आदेश कक्ष लेते हुए 6 माह से अधिक लंबित विवेचना में 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी, मुखानी, बनभुलपुरा व काठगोदाम थाने के 6 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचनाओं के सभी विवेचको का बहुउद्देशीय भवन में आदेश कक्ष लिया। जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपीसिटी हरबंस सिंह ने कहा कि सभी लंबित विवेचनाओं का 1 सप्ताह के अंदर साक्ष्य संकलन की कारवाई पूर्ण कर निस्तारण किया जाए।
साथ ही बैठक से नदारद विवेचकों को लेकर थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह विवेचनाओं में तेजी लाना सुनिश्चित करें। एसपी ने निर्देश दिए कि अवैध नशे की रोकथाम व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये तस्करों की धरपकड़ की जाए। साथ ही विवेचक धोखाधड़ी और 2 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक माह से अधिक लम्बित जांच प्रार्थना पत्रों का भी तीन दिन में निस्तारण किया जाए।
उन्होंने गुण्डा अधिनियम एवं गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अपराधियों का चिन्हिकरण कर अभियोग पंजीकृत कर अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा वर्तमान में चल रहे समस्त अभियानों में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अधिक से अधिक कार्यवाही की जाए।
एसपी ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक रात्रि में चेकिंग करेंगे एवं अधिक समय बाहर क्षेत्र में घूमेंगे तथा उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना क्षेत्रों में संदिग्ध तथा बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के सत्यापन/चिन्हीकरण की कार्यवाही की जाए। साथ ही थाना क्षेत्रों में रह रहे नशेड़ी यों संदिग्धों को चिन्हित कर उनका डोजियर तैयार करें तथा किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कार्यवाही करें।