उत्तराखण्ड
गर्जिया और कॉर्बेट के जंगल किनारे तरंगी रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान।
रामनगर(नैनीताल)विश्व पर्यावरण दिवस के मौके रविवार को तरंगी रिसॉर्ट द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगल किनारे नेशनल हाईवे के पास साफ सफाई की गई। तरंगी रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर के आसपास साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी काम किया।
तरंगी रिसॉर्ट के सीईओ राहुल कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस का दिन हमें याद दिलाता है कि तमाम जरूरी चीजों के साथ हमारा फर्ज पर्यावरण को भी सुरक्षित रखना है.उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें ये याद दिलाता है कि इंसान को तमाम लड़ाईयों के साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित और साफ रखने की लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा गर्जिया मंदिर क्षेत्र व नेशनल हाईवे 121 पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें हमारे द्वारा प्लास्टिक की बोतल पैकेट अन्य सामानों को उठाकर पर्यावरण से दूर कर नष्ट किया गया।
तरंगी ग्रुप्स ऑफ़ रिसॉर्ट्स के मानव संसाधन प्रबंधक उत्कर्ष सारस्वत सहित तरंगी रिसोर्ट में कार्यरत दर्ज़नों कर्मचारियों ने इस सफाई अभियान में भागीदारी निभाई।