उत्तराखण्ड
काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन आयोजित — मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 24 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन आयोजित — मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 24 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
काशीपुर। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला के तहत मंगलवार को काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस मौके पर उन्होंने 46 करोड़ 24 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके अलावा दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन और नगर निगम काशीपुर के 14 कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण के शुरुआती वर्षों में सीमित संसाधनों और प्राकृतिक आपदाओं के बीच नगरों का विकास एक चुनौती रहा, लेकिन बीते 25 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों का स्वरूप तेजी से बदला है। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय जहाँ केवल 63 स्थानीय निकाय थे, वहीं अब उनकी संख्या बढ़कर 107 हो गई है। देहरादून अकेला नगर निगम हुआ करता था, जबकि अब राज्य में 11 नगर निगम हैं।
मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट 55 करोड़ रुपये था, जो अब 1300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि नगरों में स्वच्छता, सड़क व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनमें अमृत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, और ठोस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में पहली बार 82 करोड़ रुपये की लागत से 52 स्थानीय निकायों में 115 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि गरीब परिवारों को शहरी क्षेत्रों में भी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें।
काशीपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट निर्माणाधीन है। साथ ही, 1100 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक हब परियोजना और 100 करोड़ रुपये की अरोमा पार्क परियोजना भी इस क्षेत्र में चलाई जा रही हैं, जिनसे स्थानीय रोजगार सृजन की संभावना बताई जा रही है।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, सचिव शहरी विकास नितेश कुमार झा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।








