उत्तराखण्ड
STF की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख की हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
STF की बड़ी कार्रवाई: 80 लाख की हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखंड में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट ने बड़ी सफलता हासिल की है। जनपद उधम सिंह नगर के थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर करीब 80 लाख रुपये मूल्य की 262 ग्राम हेरोइन के साथ दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स-फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने प्रदेशभर में नशा तस्करों पर सख्त निगरानी रखने और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के नेतृत्व में एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की।
गिरफ्तारी कहां और कैसे हुई?
STF और किच्छा पुलिस की संयुक्त टीम ने कल देर शाम को आजाद नगर शिव मंदिर, दरऊ, किच्छा के पास घेराबंदी कर दोनों तस्करों को धर दबोचा। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं और अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लाई रैकेट से जुड़े हुए थे।
1️⃣ चमन बाबू (30 वर्ष)
- पुत्र नेम चंद
- निवासी रायनवादा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली
2️⃣ मोहम्मद शादाब अंसारी (23 वर्ष)
- पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी
- निवासी मुंडिया जागीर, थाना देवरनिया, जिला बरेली
हेरोइन कहां से लाई गई?
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह हेरोइन बरेली के रायनवादा निवासी शाहबुद्दीन से लेकर आए थे। पुलिस अब शाहबुद्दीन और अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। STF को पूछताछ में कई और ड्रग्स तस्करों के नाम मिले हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
STF ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, जनता से की अपील
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और तस्करी में शामिल लोगों की सूचना पुलिस को दें। STF ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां आम नागरिक नशा तस्करी की जानकारी गोपनीय तरीके से साझा कर सकते हैं।
📞 STF हेल्पलाइन नंबर:
👉 0135-2656202
👉 9412029536
कार्रवाई करने वाली टीम
🚔 STF एंटी नार्कोटिक्स यूनिट:
- निरीक्षक: पावन स्वरुप
- SI: विपिन चंद्र जोशी
- SI: विनोद चंद्र जोशी
- ASI: जगवीर शरण
- HC: मनमोहन सिंह
- आरक्षी: वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, मोहित जोशी
🚔 थाना किच्छा पुलिस टीम:
- SI: हेम चंद्र तिवारी
- आरक्षी: उमेश सिंह
STF का संदेश: नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए सहयोग करें!
उत्तराखंड पुलिस और STF लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए मुहिम चला रही है। ऐसे में जनता का भी दायित्व बनता है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें। अगर आप किसी को नशे की तस्करी करते हुए देखें, तो तुरंत STF को सूचित करें।
👉 याद रखें, नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है। इसे जड़ से खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है!




