उत्तराखण्ड
रामनगर में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
रामनगर में हुई मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने दो दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बरामद करने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवानीगंज रामनगर निवासी मनोज चन्द्र पुत्र विद्या सागर ने 11 दिसंबर 2025 को कोतवाली रामनगर में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि 10 दिसंबर 2025 को उनकी मोटरसाइकिल (UK 04 AF 2182) अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 410/25, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में जांच के दौरान गठित टीम ने पतारसी–सुरागरसी के आधार पर आशू पुत्र श्याम सिंह, निवासी भवानीगंज रामनगर को गिरफ्तार किया। आरोपी को भवानीगंज क्षेत्र में निगम के खाली मैदान से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़े जाने की बात कही गई है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने नशे की आदत होने और मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में होने की बात स्वीकार की है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
मामले की जांच जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है।








