उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस का सख्त कदम: ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
नैनीताल: यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और सुरक्षित सड़कों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में मंगलवार को एसपी ट्रैफिक/क्राइम श्री हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में हल्द्वानी क्षेत्र में यातायात पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों की सख्ती से जानकारी दी और उनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की।
निरीक्षक यातायात शिवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी के प्रमुख टैम्पू स्टैण्ड, जैसे सरगम टैम्पू स्टैण्ड (रामपुर रोड), मंगलपड़ाव टैम्पू स्टैण्ड (बरेली रोड), भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड (कालाढुंगी रोड), और ओके होटल के पास स्थित टैम्पू स्टैण्ड पर पहुंचकर चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने चालकों को निर्देश दिया कि वे नो-एंट्री जोन में अपने वाहनों का संचालन न करें और केवल निर्धारित टैम्पू स्टैण्ड से ही वाहन चलाएं। इसके अलावा, चालकों को यह भी बताया गया कि वे अपने वाहनों से संबंधित सभी दस्तावेज़ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट आदि साथ रखें और क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत कड़ी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है, ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके और आम जनता को कोई असुविधा न हो।
नैनीताल पुलिस द्वारा किए जा रहे ये प्रयास जिले में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।