उत्तराखण्ड
“एसएसपी नैनीताल का सख्त संदेश: ग्राउंड जीरो पर दिखे पुलिसिंग—बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले 25 पुलिसकर्मी सम्मानित”
हल्द्वानी/नैनीताल।
जनपद नैनीताल में कानून-व्यवस्था, पुलिसिंग और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर आज पुलिस लाइन नैनीताल में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता की। बैठक में जहां जमीनी स्तर पर परफॉर्मेंस देने पर जोर रहा, वहीं बेहतर कार्य करने वाले 25 पुलिस कर्मियों को मंच से सम्मानित किया गया।
⭐ 25 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान — बेहतरीन परफॉर्मेंस पर प्रशस्ति पत्र
एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि “पुलिसिंग ग्राउंड जीरो पर दिखनी चाहिए। जनता को यह महसूस होना चाहिए कि पुलिस हर वक्त उनके साथ है।”
इसके बाद जनपद में बेहतर कार्य करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में भवाली से तल्लीताल, मल्लीताल, काठगोदाम, रामनगर, भीमताल, चोरगलिया, साइबर सेल, SOG, ट्रैफिक और पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मी शामिल रहे।
(सूची प्रेस नोट के अनुसार)
🚨 अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी के महत्वपूर्ण निर्देश
गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कई कड़े और स्पष्ट निर्देश दिए—
🔹 1. अपराधों पर अंकुश — पुलिसिंग ग्राउंड जीरो पर दिखे
- गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई
- गुंडा तत्वों और अराजक लोगों पर तुरंत सख्त कार्रवाई
- NDPS, आबकारी, जुआ और अन्य अधिनियमों में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई
🔹 2. पुलिस कर्मियों का वेलफेयर प्राथमिकता
- यात्रा भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अन्य देयों का समय से भुगतान
- किसी भी कर्मी की वेतन विसंगति को तुरंत ठीक करने के निर्देश
🔹 3. कानून-व्यवस्था की सख्त मॉनिटरिंग
- एसपी नैनीताल और एसपी हल्द्वानी को हालात पर पैनी नजर रखने के निर्देश
- क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सर्किल की पूर्व समीक्षा अनिवार्य
🚦 पर्यटन सीजन से पहले ट्रैफिक व्यवस्था सख्त — “विजिबल पुलिसिंग” पर जोर
आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए एसएसपी ने पूरे जनपद में ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर स्पष्ट आदेश दिए—
- पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त फोकस
- प्रभावी डाइवर्जन, स्टॉपेज, पार्किंग प्रबंधन
- हल्द्वानी में बेलबाबा से सुशीला तिवारी अस्पताल तक अनावश्यक वाहन खड़े न हों
- संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर जाम की बड़ी वजहों की पहचान एवं समाधान
🎒 स्कूल टाइम पर सुरक्षा
- स्कूल खुलने और बंद होने के समय चीता मोबाइल को सक्रिय रखने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
👥 वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, CO हल्द्वानी नितिन लोहनी, CO रामनगर सुमित पांडे, CO नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार सहित सभी थाना, चौकी, शाखा, यातायात, सीपीयू, PAC और SDRF प्रभारी उपस्थित रहे।
नैनीताल पुलिस की इस समीक्षा बैठक ने साफ संदेश दिया है — जमीनी स्तर पर दिखाई देने वाली पुलिसिंग, जनता से जुड़ा व्यवहार, कर्मियों का वेलफेयर, और अपराधियों पर कड़ा शिकंजा ही आने वाले दिनों की प्राथमिकता होगी।








