Connect with us

उत्तराखण्ड

नकल माफिया के खिलाफ रामनगर में जोरदार प्रदर्शन

नकल माफिया के खिलाफ रामनगर में जोरदार प्रदर्शन

रामनगर।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड को लेकर पूरे उत्तराखंड में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता के संरक्षण में नकल माफिया द्वारा बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के विरोध में शुक्रवार को रामनगर के लखनपुर क्रांति चौक पर सामाजिक, राजनीतिक और छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की—
“पेपर चोर गद्दी छोड़”,
“सत्ता–नकल माफिया गठजोड़ मुर्दाबाद”,
“धामी सरकार वीक है, इसीलिए तो पेपर लीक है”।

न्यायिक जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने पेपर लीक कांड की न्यायिक जांच कराने तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि धामी सरकार ने नकल माफियाओं को खुला संरक्षण दिया है और अब जब छात्र-नौजवान सड़क पर हैं तो सरकार लीपापोती करने में लगी है।

सभा का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में नौजवानों का आंदोलन तेज हो रहा है और रामनगर के लोग भी इस लड़ाई में उनके साथ हैं।

आंदोलन को मिला विभिन्न संगठनों का समर्थन

धरना-प्रदर्शन में राज्य सेनानी मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इंकलाबी मजदूर केंद्र, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, महिला एकता मंच, आइसा, किसान संघर्ष समिति समेत कई संगठनों से जुड़े लोग शामिल रहे।

प्रदर्शन में मौजूद प्रमुख लोग

प्रदर्शन में शामिल लोगों में –
प्रभात ध्यानी, रोहित रूहेला, पुष्कर दुर्गापाल, ललिता रावत, ललित उप्रेती, तुलसी छिम्बाल, पान सिंह नेगी, सुमित (आइसा), लालता प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन चंद तिवारी, सभासद नवीन सुनेजा, सभासद सचिन कुमार, प्रेम सिंह विष्ट, सुमित्रा बिष्ट, कमला देवी, गोविंद सिंह बिष्ट, तहसीन खान टी.के., जितेंद्र बिष्ट, नवीन तिवारी, उबेद उल हक, मोहन चंद्र, आसिफ, चंद्रशेखर जोशी, राजेंद्र प्रसाद खुल्बे, डॉ. निशांत पपनै, भुवन, लक्ष्मी देवी, शारदा देवी, प्रीति, महिमा नैनवाल, नीमा कश्मीरा, प्रियंका, जिया, मानसी, प्रीति छिम्बाल, देवेंद्र सिंह पटवाल, नवीन मैथानी, योगेश सती, कमला देवी, मोहम्मद यूसुफ, उम्मेद सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page