उत्तराखण्ड
नशे के खिलाफ छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।
हल्द्वानी (नैनीताल) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजाता सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन वीनू गुलियानी के नेतृत्व में पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स पुलिस विभाग से नवीन चौधरी,अरविंद कार्की, राजेंद्र जोशी एवं सोनू के संयुक्त प्रतिभाग के माध्यम से नशा उन्मूलन विषय पर इंटर कॉलेज राजपुरा हल्द्वानी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्रो में नशे के दुष्प्रभाव एवं संबंधित दंडात्मक प्रावधानों के संबंध में जागरूक किया गया।साथ ही शपथ ली गई।नशा उन्मूलन जागरूकता शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नवीन चन्द्र पुजारी जी और समस्त शिक्षक स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति रही। लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने जागरूकता शिविर में प्रतिभाग किया।