उत्तराखण्ड
रिनेसां कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद दिवस का जोश, छात्रों ने दिखाई शानदार प्रतिभा
रिनेसां कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद दिवस का जोश, छात्रों ने दिखाई शानदार प्रतिभा
रामनगर।
रिनेसां कॉलेज ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बसई में दो दिवसीय खेलकूद दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने किया।
पहले दिन खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, चेस, कैरम जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरे दिन एथलेटिक्स और अन्य खेलों के फाइनल मुकाबले हुए, जिसमें रोमांच और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंचम सेमेस्टर की टीम विजेता रही, जबकि खो-खो में तृतीय सेमेस्टर की टीम ने बाजी मारी। समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रबंध निदेशक आलोक गुसाईं ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि ये अनुशासन, एकजुटता और टीम भावना को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन में कॉलेज की पूरी फैकल्टी और स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम की सफलता में जितेन्द्र, आरिफ खान, नीरज पाण्डेय, अनुराग अधिकारी, नीरज सिंह नेगी, राजेश, आशीष सेमवाल, मोनिका खनायत, श्वेता मखीजा, दिवाकर शर्मा, तेजपाल, रईस सैफी, कैलाश रावत, रश्मि पाण्डेय और रेखा सहित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
कॉलेज परिसर में हुए इस आयोजन ने छात्रों में नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का संचार किया, जिससे पूरा वातावरण खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा।








