उत्तराखण्ड
अपने अपने हथियार थाने में जमा कर दें-SSP
नैनीताल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ज़िले के सभी शस्त्र धारकों को अपने लाइसेंसी शस्त्र थाने में जमा करने होंगे।शस्त्र धारकों को दो दिन के भीतर अपने शस्त्र नजदीकी पुलिस थानों में जमा करने होंगे।पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले की पुलिस टीम को चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया हैं।चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों को शांति भंग में निरुद्ध किया जायेगा।पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाएगी।पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को ऐसे लोगों की निगरानी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
चुनाव के दौरान शराब और पैसो का परिवहन काफी होता हैं इसलिए पुलिस कप्तान पंकज भट्ट ने सभी थाना और चौकी बैरियरों पर वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।
नैनीताल जिले में कुल 5927 लाइसेंसी शस्त्र हैं लेकिन इनमें से 3485 ही शस्त्र जमा हुए हैं जबकि 2442 शस्त्र जमा होने शेष हैं।पुलिस कप्तान ने दो दिन के भीतर शेष शस्त्र जमा करने को कहा हैं।