उत्तराखण्ड
कुलविंदर कौर का समर्थन, कंगना के खिलाफ F.I.R दर्ज करने की मांग
रामनगर(नैनीताल)समाजवादी लोक मंच ने कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभद्रता करने के आरोप में सीआईएसएफ कर्मचारी कुलविंदर कौर के निलंबन को वापस लेने व एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करने की मांग की है।
समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज की। और अब एयरपोर्ट पर भी उन्होंने व उसके बाद उनकी बहन ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ शत्रुतापूर्ण भाषा का प्रयोग करके नफरती बयान दिया है जिसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा कायम किया जाना चाहिए।
मुनीष कुमार ने कहा कि समूचा देश कुलविंदर कौर के साथ है। सीआईएसएफ कर्मी व उसके परिवार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।कंगना रनौत ने महिला आंदोलनकारियों के बारे में जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे देश के लोगों में कंगना रनौत के खिलाफ व्यापक गुस्सा है। राष्ट्रीय पार्टी के नेता से इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। भाजपा नेताओं को नफरत की राजनीति करना बंद करना चाहिए।