उत्तराखण्ड
प्रेमनगर में संदिग्ध मौत का खुलासा — पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रेमनगर में संदिग्ध मौत का खुलासा — पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 3 नवंबर की शाम स्मिथनगर क्षेत्र में अरुण कुमार उर्फ डी.के. नाम के युवक की आपसी झगड़े के दौरान संदिग्ध मौत हो गई थी।
मृतक की पत्नी श्रीमती शीतल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर में आरोपी अजय किशोर देवली के खिलाफ गैरइरादतन हत्या (धारा 105 बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी।
पुलिस की पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि झगड़े के दौरान हुई मारपीट में अरुण कुमार की मौत हुई थी। जांच पूरी होने के बाद थाना प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी अजय किशोर देवली पुत्र राम प्रसाद देवली (निवासी भगना, थाना नंदप्रयाग, जिला चमोली, वर्तमान पता – साईं विहार, श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की भूमिका की पुष्टि होने पर गिरफ्तारी की गई।








