उत्तराखण्ड
गदरपुर में STF का ताबड़तोड़ एक्शन – अफीम तस्कर 2 किलो माल के साथ दबोचा, नेटवर्क की परतें खुलने लगीं
गदरपुर में STF का ताबड़तोड़ एक्शन – अफीम तस्कर 2 किलो माल के साथ दबोचा, नेटवर्क की परतें खुलने लगीं
गदरपुर (ऊधम सिंह नगर)। नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने गदरपुर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अफीम तस्कर को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से करीब 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई बुधवार को नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास हुई, जब एसटीएफ टीम को तस्करी की सूचना मिली। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह निवासी नबाबगंज, थाना बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह अफीम उत्तर प्रदेश के नबाबगंज से लाकर गदरपुर इलाके में बेचने की फिराक में था। एसटीएफ के अनुसार, पूछताछ में ड्रग्स तस्करों के अन्य नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी तलाश में टीमें जुट गई हैं।
🔹 बरामदगी:
- 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम
- मोटरसाइकिल UK 06 BL 3958 (सुपर स्प्लेंडर)
🔹 टीम में शामिल अधिकारी:
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम: निरीक्षक पावन स्वरूप, एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एचसी मनमोहन सिंह, एचसी रविंद्र बिष्ट, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद।
कोतवाली गदरपुर टीम: उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, आरक्षी मोहन भट्ट, आरक्षी कुंदन।
🔹 STF का सतर्क अभियान जारी
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशन में चल रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत प्रदेशभर में नशा तस्करी पर नकेल कसी जा रही है। भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और ऐसे तत्वों की जानकारी पुलिस या एसटीएफ को दें।
संपर्क नंबर: 0135-2656202, 9412029536
एसटीएफ का यह एक्शन नशे के कारोबार में शामिल नेटवर्क के खिलाफ बड़ा झटका माना जा रहा है। एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में जुटी है।








