Connect with us

उत्तराखण्ड

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी लगाकर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे गुरुजन!

शिक्षक दिवस पर काली पट्टी लगाकर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन

राजकीय शिक्षक संघ ने किया चरणबद्ध आंदोलन का एलान

देहरादून, 28 अगस्त: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने और प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इस संदर्भ में जानकारी संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने दी।

प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित देहरादून में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आंदोलन का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली ने किया। बैठक में तय किया गया कि 30 अगस्त को मंडल और जनपद कार्यकारिणियों की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

आंदोलन की शुरुआत 2 सितंबर को विद्यालयों में ‘चौक डाउन’ के साथ की जाएगी, जिसके तहत शिक्षण कार्य को रोक दिया जाएगा। इसके बाद, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करेंगे।

6 सितंबर को जिला मुख्यालयों में शिक्षक व्यक्तिगत अवकाश (सीएल) लेकर प्रदर्शन करेंगे, जबकि 9 सितंबर को प्रांतीय और मंडल कार्यकारिणी देहरादून स्थित निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेगी।

10 सितंबर से देहरादून निदेशालय में जनपदवार कार्मिक अनशन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें विभिन्न जिलों के शिक्षक शामिल होंगे। यह क्रमिक अनशन 14 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद देहरादून मुख्यालय पर आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।

प्रांतीय कार्यकारिणी की इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सजवान, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोकुल मर्तोलिया, मंत्री रवि शंकर गोसाई, गढ़वाल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, मंत्री हेमंत पैन्यूली और प्रवक्ता प्रणय बहुगुणा अर्जुन पवार समेत अन्य नेता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान, प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक डॉ. मुकुल सती के साथ सभी स्तर की पदोन्नति और विभिन्न मुद्दों पर भी वार्ता की गई।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page