Connect with us

उत्तराखण्ड

इस इलाके में ईंट भट्टे में हुआ हादसा- पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत

रूड़की। उत्तराखंड में मजदूरों के साथ एक और हादसा हुआ है। रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में मंगलवार सुबह ईंट भट्टे की दीवार गिरने से कई मजदूर मलवे में दब गए। इसकी सूचना पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। अभी तक पांच शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय हादसा हुआ। मजदूर काम कर ही रहे थे कि दीवार अचानक भरभराकर गिर गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक पांच शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन मजदूर लहबोली गांव, एक मजदूर मुजफ्फरनगर और अन्य स्थानीय गांव के थे। वहीं एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।

मृतकों के नाम- मुकुल (28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ीसाबिर (20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगरअंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ीबाबूराम (50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोलीजग्गी (24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर

घायलों के नाम- रवि पुत्र राजकुमार (25) बड़ौत इंतजार पुत्र लतीफ (25), निवासी चुड़ियालासमीर पुत्र महबूब

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page