उत्तराखण्ड
सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,हेलीकॉप्टर में सवार थे सेना प्रमुख विपिन रावत उनकी पत्नी और सेना अधिकारी।
तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया हैं। कुन्नूर में नीलगिरी पहाड़ी के पास यह बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में तीनों सेनाओ के प्रमुख विपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं।
ब्रिगे. एलएस लिद्दर,लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,नायक गुरसेवक सिंह,नायक जितेंद्र कुमार,लांस नायक विवेक कुमार,लांस नायक बी साई तेजा सहित हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. जिनमें तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं हादसे के बाद सेना क्रैश की जांच करने की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार सभी दिल्ली आ रहे थे.
बता दें, हादसे के बाद हैलीकॉप्टर में आग लग गई. हादसा इतना जोरदार था कि पूरा हैलीकॉप्टर जलकर राख में तब्दील हो गया है. राहत की बात बस यही है कि हादसे में तीन लोग को रेस्क्यू कर लिया गया है.बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हादसा हुआ है. फ़िलहाल मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।सी डी एस विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनको अस्पताल ले जाया जा रहा।