उत्तराखण्ड
BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहुंचे चुकुम गांव, ग्रामीणों को दिया गांव के जल्द विस्थापन का आश्वासन।
रामनगर(नैनीताल) रामनगर में सुंदरखाल और चुकुम में कोसी नदी ने जमकर तांडव मचाया है। चुकुम में करीब 80 प्रतिशत गांव पानी की चपेट में आ गया है। जिसके बाद यहां अब इन क्षेत्रों में नेताओ के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का दर्द जाना। ग्रामीणों ने कौशिक के सामने गांव को विस्थापित करने की मांग की। जिस पर कौशिक ने उन्हें जल्द यहां से विस्थापित करने का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि इस गांव के विस्थापन की मांग 1993 से की जा रही है। इस गांव में कई घर वर्ग चार की जमीन में बने थे। ऐसे में कौशिक ने विश्वास दिलाया कि सभी ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाएगा।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कल रात रामनगर पहुँच गए थे। उन्होंने रात्रि विश्राम ढिंकुली स्थित एक रिजॉर्ट में किया। आज सुबह वह राफ्टिंग के माध्यम से कोसी नदी पार कर चुकूम गांव पहुंचे। यहाँ उन्होंने कोसी नदी में आए बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी उनका हाल चाल जानकर भरोसा दिलाया कि उनका पार्टी संगठन और सरकार उनको हर संभव मदद देगी। उन्होंने कहा कि गाँव के कुछ लोग पहले विस्थापन के समर्थन में नहीं थे लेकिन अब सभी गाँव के विस्थापन चाहते है तो उनकी सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करेगी। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों को राहत चैक भी वितरित किए।
इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीय सिंह चौहान,रामनगर मंडी समिति के अध्यक्ष, राकेश नैनवाल, भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत रावत,दिनेश मेहरा और नीमा नैनवाल सहित पार्टी के कई स्थानीय नेता कार्यकर्ता भी मौजूद थे।