उत्तराखण्ड
एम्स हॉस्टल के कमरे में मिली युवा डॉक्टर की लाश।
ऋषिकेश।मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की एम्स में मौत हो गई हैं। उसका शव देर रात एम्स के हॉस्टल के रूम में पड़ा मिला।
वह एम्स में स्नातकोत्तर के तृतीय वर्ष का छात्र था।
कोतवाली पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर शीशपाल सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार की देर रात मे प्रदीप पांडे, लॉ ऑफिसर, एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली पर सूचना दी गई कि एम्स हॉस्पिटल के हॉस्टल के एक कमरे में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
बताया जाता है कि मृतक छात्र डॉक्टर शिवानंद बौन पुत्र बचकान्त बौन निवासी 28/8527 गंगा कॉलोनी बसवाकल्याण, जिला बिदार, कर्नाटक, हाल- जूनियर रेजिडेंट एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश एम्स में एनेस्थीसिया में पीजी तृतीय वर्ष का छात्र था।जिसकी उम्र 26 वर्ष थी।
उसकी सोमवार की रात एम्स हॉस्पिटल में ही ड्यूटी लगी थी। लेकिन वह जब आधी रात तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा ,तो उसके अन्य साथियों ने उसे फोन लगाकर संपर्क करना चाहा, परंतु उससे कोई संपर्क नहीं हुआ ।जिसके बाद छात्रों ने एम्स के गार्ड से हॉस्टल में उसका पता करने के लिए सूचना दी, जिसकी सूचना पर जब गार्ड उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि शिवानंद का कमरा अंदर से बंद है ।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए गार्ड ने इसकी सूचना एम्स प्रशासन को दी ।जिसके बाद एम्स प्रशासन ने एम्स की पुलिस चौकी से संपर्क साधा और वह मौके पर पहुंची।
पुलिस ने हॉस्टल के कमरे के अंदर से बंद होने के बाद देखा कि शिवानंद कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल ने बताया कि मृतक छात्र के पास इंजेक्शन के अलावा काफी मात्रा में दवाई भी पड़ी थी , जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्र ने दवाइयों की ओवर डोज ले ली हो।
मृतक छात्र का शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।