उत्तराखण्ड
चालान काटने वाली पुलिस ने गुलाब और चॉकलेट देकर किया इन वाहन चालकों को सम्मानित।
हल्द्वानी (नैनीताल) सड़कों में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने यातायात नियम बनाए है। इन नियमों को फॉलो करने के लिए विभिन्न माध्यमों से। लोगों को जागरूक भी किया जाता है। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहनों में सवार लोगों की जाने जाती हैं। दुपहिया वाहन सवार लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस सड़क पर चैकिंग अभियान चलाती है और यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को दंडित करने का काम भी करती है ताकि भविष्य में वह यातायात नियमों को फॉलो करें और सुरक्षित रहे।
अक्सर पुलिस को आपने सड़क पर यातायात के नियमो तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटते हुए देखा होगा लेकिन नैनीताल जिले की सड़कों में यातायात नियमों का पालन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों गिफ्ट देते हुए पुलिस को देखोगे तो क्योंकि का मत,
सड़क सुरक्षा माह के तहत नैनीताल पुलिस यातायात नियम का पालन करने वालों को सम्मानित करने का काम कर रही हैं। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष भगवान सिंह मेहर नेतृत्व में चोरगलिया क्षेत्र में पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट देकर सम्मानित किया।
पुलिस टीम द्वारा चोरगलिया क्षेत्र में वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने तथा दुपहिया वाहन में हेलमेट पहनकर यातायात के नियमों का पालन किए जाने पर उन्हें गुलाब और चॉकलेट देकर सम्मानित किया।पुलिस ने सभी से यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घायलों की हर संभव मदद करने हेतु अपील भी की।