उत्तराखण्ड
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, हरीश और रणजीत के समर्थकों में हुई भिड़ंत।
रामनगर।आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करके खुद सत्ता में काबिज होने की तैयारी में जुटी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा आज रामनगर पहुंची लेकिन इस यात्रा के दौरान कांग्रेस में भारी गुटबाजी देखने को मिली।चार घंटे देरी से पहुंची यात्रा का जगह जगह कार्यकताओं ने स्वागत किया गया। समर्थकों ने वरिष्ठ नेताओं के सामने ही अपने अपने स्थानीय नेताओं के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। छोलिया नृत्य व ढोल दमाऊ वाद्ययंत्रों से नेताओं का स्वागत किया।
रविवार को पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव परिवर्तन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत यात्रा लेकर कालाढूंगी से शाम चार बजे रामनगर पहुंचे। परिवर्तन यात्रा का स्थानीय नेताओं के अलग अलग कार्यकर्ताओं ने छोई, नए पुल, कोसी बैराज व लखनपुर चौराहे पर स्वागत किया। वरिष्ठ नेताओं को कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद दिया। छोई से सैकड़ों बाइक रैली के साथ रामनगर पहुंची परिवर्तन यात्रा पैठ पड़ाव स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक परिषद के सभागार में पहुंची। यहां जनसभा में लोगों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने विपक्ष पर खूब निशाने साधे। अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा को दोबारा उत्तराखंड में न लाने के लिए आगाह करते हुए रावत ने देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी का जिक्र किया। महंगाई के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को घेरते हुए रावत ने कांग्रेस के आने पर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा परिवर्तन यात्रा में जनता का आशीर्वाद व समर्थन मिलना कांग्रेस की मजबूती व जीत का प्रतीक है।
कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रविवार शाम को रामनगर पहुंची। यहां पहुँची यात्रा में सभी नेताओं ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। लेकिन यहां यह यात्रा कांग्रेस की गुटबाजी के रूप में नजर आई। परिवर्तन यात्रा में भले ही कांग्रेसी परिवर्तन की हुंकार भर रहे हों। लेकिन यहां हरीश रावत और रणजीत रावत गुटों में बंटी नजर आई।कालाढूंगी से होते हुए जब परिवर्तन यात्रा रामनगर कोसी बैराज पर पहुँची तो हरीश रावत और रणजीत रावत के समर्थकों में हाथापाई भी हो गई।