उत्तराखण्ड
अपनों ने ही फूंक डाला बलूनी के ‘चेले’ और विधायक प्रतिनिधि का पुतला।
रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी के संचालन को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क में शतप्रतिशत रोटेशन के तहत जिप्सी संचालन की मांग कर रहे जिप्सी मालिकों ने विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आपको बता दें कि कॉर्बेट पार्क में रजिस्टर्ड जिप्सी मालिकों का दूसरा गुट और होटल व रिजॉर्ट एसोसिएशन रोटेशन प्रक्रिया के खिलाफ में है जिसको लेकर उन्होंने भी धरना दिया था लेकिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से समझौते के बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया था।
रोटेशन प्रक्रिया विरोधियों के धरना समाप्त करने के बाद रोटेशन के समर्थक जिप्सी मालिकों का कल रात से कॉर्बेट के आरक्षण केंद्र बाहर धरना जारी हैं।
धरने पर बैठे ये जिप्सी मालिक कल रोटेशन को लेकर हुए समझौते से नाखुश हैं।इन लोगो का आरोप है कि इस समझौते में उनके साथ नाइंसाफी हुई है। रिसॉर्ट्स संचालक और ट्रेवल एजेंटस ने इस समझौते में उनके नेताओ को बेवकूफ बना दिया है। इन लोगो ने कल तक के अपने नेता मदन जोशी का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया और बिना किसी शर्त को लागू किये बिना रोटेशन को रोटेशन की तरह शुरू करने की मांग की।
आपको बता दें कि मदन जोशी विधायक प्रतिनिधि भी हैं। उनको कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में विधायक दीवान सिंह बिष्ट का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी मिली हैं।इसके अलावा वह राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी के भी करीबी माने जाते हैं।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में रोटेशन प्रक्रिया लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले जिप्सी मालिकों का नेतृत्व कर रहे मदन जोशी के खिलाफ ही जिप्सी मालिक उग्र हो गए हैं। उनका गुस्सा इस बात को लेकर है कि मदन जोशी ने उनके हितों की अनदेखी कल रिसॉर्ट एसोसिएशन और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बीच हुई समझौता में अपने हस्ताक्षर किये।