Connect with us

उत्तराखण्ड

शिप्रा नदी की सफाई को चला महाभियान- 1300 लोग की सहभागिता से निकाला इतना कुंतल कचरा

भवाली। जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में सोमवार को शिप्रा नदी में कचरा मुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 1300 लोगों ने सहभागिता की।

अभियान के तहत 11 कुंतल कूड़े का निस्तारण किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत, कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को शिप्रा नदी में गरमपानी से भवाली तक लगभग 20 किमी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी व अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी और परियोजना निदेशक अजय सिंह के नेतृत्व में यह अभियान वृहद जनसहभागिता के साथ ‌संचालित किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद भवाली को 5 सेक्टरों में सफाई हेतु विभाजित किया गया। साथ ही विकास खण्ड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्र हेतु 6 सेक्टर बनाये गये हैं।

सेक्टर-1, चाय बागान श्यामखेत से रामगढ़ तिराहे तक, सेक्टर -2 रामगढ़ तिराहे से भवाली चौराहे तक, सेक्टर -3 रामगढ तिराहे से घोडाखाल रोड, उजाला तक, सेक्टर-4 रामगढ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक, सेक्टर-5 मुख्य बाजार भवाली से श्मशानघाट भवाली तक, सेक्टर -6 मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक, सेक्टर-7 कैंची मन्दिर से पाडली पुल तक, सेक्टर-8 पाडली पुल से धूना पुल तक, सेक्टर-9 धूना पुल से रामगढ जल विद्युत परियोजना तक, सेक्टर-10 रामगढ़ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट व झूला पुल तक और सेक्टर-11 फ्राग प्वाइंट, झूला पुल से छड़ा खैरना पुल तक बांटा गया है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद भवाली, विकास खण्ड बेतालघाटके साथ ही जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों के सदस्यों में जगदीश नेगी, अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति, स्कूली बच्चों,आंगनबाडी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोगों ने लगभग 11 कुंतल कूड़े का निस्तारण किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

संपादक –

नाम: खुशाल सिंह रावत
पता: भवानीगंज, रामनगर (नैनीताल)
दूरभाष: 9837111711
ईमेल: [email protected]

You cannot copy content of this page