उत्तराखण्ड
पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का सीएम ने लिया जायजा, दिए यह निर्देश
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मुक्तेश्वर पहुंचकर पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में की व्यवस्थाएं देखी। सीएम ने मुक्तेश्वर के पर्यटन की जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में पहल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पर्यटन से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है, लिहाजा इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहा कि अधिकारी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सुविधाओं का विस्तार करें और पर्यटक स्थलों को विकसित करने का काम करें। इससे पहले सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100 वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है। ऐसे में राज्य में भी अधिकाधिक लोग पीएम की मन की बात सुन सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यालयों, ग्राम सभाओं, डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई में कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।