उत्तराखण्ड
कांग्रेस से रावत के समर्थन में नेगी,दुर्गापाल और बिष्ट ने छोड़ी टिकट की दावेदारी।
रामनगर(नैनीताल)कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने अब हरीश रावत को चुनाव लड़ाने का मन बना लिया हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पत्र भेजकर हरीश रावत को रामनगर विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग कर दी हैं।
रामनगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत प्रबल दावेदार हैं।जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और पुष्कर दुर्गा पाल भी दावेदारी कर रहे हैं।महिला कोटे से टिकट मिलने की आशा में आशा बिष्ट भी दावेदारी में अपना नाम चला रही है।
कांग्रेस पार्टी रामनगर में अलग अलग खेमों में बटी हैं।पार्टी का एक खेमा रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में काम कर रहा है तो दूसरा खेमा संजय नेगी, पुष्कर दुर्गापाल और आशा बिष्ट का हैं।कांग्रेस की नगर कमेटी और ब्लॉक कमेटी रणजीत सिंह रावत के साथ हैं और उन्हीं के दिशा निर्देशन में काम करती हैं। जबकि दूसरा खेमा हरीश रावत के निर्देशन में काम करता है।
कभी एक दूसरे के खासम खास रहे हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच आज रिश्ते कैसे है यह जग जाहिर हैं।दोनों के बीच तल्ख़ी बढी हुई हैं।रणजीत सिंह रावत रामनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से अपनी दावेदारी को मजबूत बनाये हुए हैं उनके सामने बाकी दावेदारों की दावेदारी कमज़ोर पड़ रही हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने के पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का साथ पकड़े हुए हैं।उनको उम्मीद है कि हरीश रावत उनको टिकट दिलाने में मदद करेंगे।हरीश रावत से ऐसी उम्मीद पुष्कर दुर्गा पाल और आशा बिष्ट ने भी रखी हैं।
अब खबर यह है कि इन तीनों दावेदारों ने एक साथ यह घोषणा कर दी है कि वह पार्टी से टिकट की दावेदारी नहीं करेंगे यानि कि उन्होंने टिकट की चाह छोड़ दी हैं लेकिन इसका मतलब यह नही हैं कि वह रणजीत सिंह रावत के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने तो अपनी चाहत हरीश रावत के प्रति जाहिर की हैं।पहले वो चाहते थे कि पार्टी उनको टिकट दे लेकिन अब वह हरीश रावत को टिकट देने की मांग कर रहे हैं।तीनों ने सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरीश रावत के समर्थन में अपनी दावेदारी वापस लेने का ऐलान किया हैं।कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोंदियाल और उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पाण्डेय को पत्र भेजा हैं।
पत्र में लिखा है “रामनगर के विकास के लिए इस क्षेत्र से हमारे लोकप्रिय नेता हरीश रावत जी के समर्थन में रामनगर से चुनाव लड़ने के हम सब टिकट के दावेदार व कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य एक राय रखते हुए रामनगर से एक स्वर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को विधानसभा से रामनगर चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।
पूर्व में हरीश रावत जी का रामनगर से लगाव रहा है यहां से उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है व इस क्षेत्र उनको ज्यादा नाते रिश्तेदार भी है। इसलिए रामनगर के सम्मानित जनता रामनगर के विकास के लिए उन्हें यहां से विधायक देखना चाहती है ताकि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर इस रामनगर का चहुमुखी विकास कर सके। रामनगर विधानसभा कुमाउ व गढ़वाल का प्रवेश द्वार है लिहाजा यदि हरीश रावत जी रामनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं तो कुमाऊँ व गढ़वाल की बहुत सारी विधानसभा सीटों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी“.